लाइट से भी तेज स्पीड है ,इस यान की |warp drive hindi|what is warp drive|वार्प ड्राइव क्या है और कैसे काम करती है| - THEDIGITALMIND BLOG

Sunday 28 June 2020

लाइट से भी तेज स्पीड है ,इस यान की |warp drive hindi|what is warp drive|वार्प ड्राइव क्या है और कैसे काम करती है|

आज अगर कोई आज के समय में किसी से  कहे की हम लाइट से भी तेज़ यात्रा कर सकते है |तो लोग उसे पागल कहेंगे क्योंकि अल्बर्ट  आइंस्टीन  ने भी कहा है |की कोई भी चीज़ लाइट की स्पीड से तेज़ नहीं हो सकती है |लाइट की स्पीड से ट्रेवल करने के लिए इनफिनिट एनर्जी चाहिए पर इस यूनिवर्स में कोई भी इनफिनिट नहीं है |पर कुछ साइंटिस्ट ने अपनी - अपनी  थेओरी देते रहेते है |जो आज में यहाँ डिस्कश करूँगा और ये थेओरी काफी हद तक सही भी होती है |तो चलिए बात करते है इसके बारे तो हेलो फ्रेंड्स आप देख रहे हो हिंदी ब्लॉग जिसमे आपको हर टेक्नोलॉजी से जुडी हर बात पता चेलेगी और इसी लिए आप होम पर जाकर हमें फॉलो भी कर कीजिये |तो आज हम बिना कोई रूल तोड़े ही लाइट से भी तेज़ ट्रेवल करने के बारे में जानने वाले है |



1.warp drive
warp drive ke bare me में आपको बताऊ की ये क्या है |उसे पहेले आप जान लीजिये लाइट vs वार्प ड्राइव  तो विनर है वार्प ड्राइव तो आप सोच रहे होंगे की ये केसे हो सकता है |और ये केसा शिप तो में आपको बता देता हु की ये कोई शिप नहीं है |दरसल ये शिप भी है और टेचनिक भी इसका पूरा नाम Alcubierre Wrap Drive  है |अब में आपको इसके बारे में कुस्च बता देता हु बहुत ही आसन  तरीके से कहूँ तो  Alcubierre Wrap Drive एक ऐसी काल्पनिक अवधारणा हैं जो की अंतरिक्ष में किसी भी शिप  को आइन्सटाइन के सापेक्षता की सिद्धांतों के आधार पर प्रकाश से भी तेज साथ यात्रा कर बा सकता है |अब इसे अगर हम थोड़े वैज्ञानिक द्रिस्तिकोंन  से देखें तो, इस बात को देखने से मिलेगा की यह अवधारणा मूल रूप से  आइंस्टीन फील्ड Equation के ऊपर काम करता हैं। वैसे संक्षिप्त रूप में कहूँ तो, स्पेस-टाइम में फैली Mass की संरचना को यह इक्वेशन बहुत ही अच्छे तरीके से समझता हैं। Wrap Drive  को लेकर गौरतलब बात यह भी हैं|

 की यह ऊर्जा और घनत्व के ऊपर काम करता हैं। इसलिए इस तकनीक को स्पेस में चलने   के लिए हमें, दोनों ही पॉज़िटिव और नेगेटिव घनत्व वाले पिंड या कणों जी जरूरत हैं; जिसके जरिए हम इस अवधारणा को हकीकत में बदल सकते हैं। वैसे बता दूँ की, Wrap Drive की तकनीक में हमें ऊर्जा की भी बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ेगी, वह भी कई लेवल  में। ।वैज्ञानिकों को लगता हैं, यह अवधारणा सच  में हकीकत बन सकता हैं। पर  पहले हमें इसको क्वांटम के स्तर पर प्रयोग करके देखना होगा। पर में आपको एक बता बताता हु की  NASA भी इसके उपर काम कर रहा हैं। तो, आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं वास्तव में यह कितना अवधारणा कितनी महत्वपूर्ण हो सकती हैं।अब में आपको बता देता हु की ये काम केसे करता है |

2.How Alcubierre Wrap Drive Works ?
Wrap Drive  के काम करने का ढंग  बहुत ही आसान हैं। पर करना बहुत की मुसिल  इसे आप आसानी से समझ भी सकते हैं। यह तकनीक मूल रूप से अभी तक काल्पनिक हैं |पर  वैज्ञानिकों का मानना हैं की इसे हकीकत में बदला जा सकता हैं। तो, चलिये जानते हैं आखिर कैसे यह काम करता हैं |Wrap Drive की तकनीक वास्तव में आइन्सटाइन के सापेक्षता की सिद्धांतों को तोड़ कर काम नहीं करता हैं |जो की जानना बहुत ही जरूरी हैं। आइन्सटाइन का कहना था की, अगर किसी भी वस्तु को प्रकाश के रफ्तार या उससे भी तेजी से गति करवाना हो तो हमें उसके लिए  इनफिनिट  ऊर्जा की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि जब कोई वस्तु प्रकाश के रफ्तार से भी तेज हो जाता हैं, तब उसका वजन हमारी सोच से भी ज्यादा भारी हो जाता हैं।


तो, Wrap Drive की अवधारणा के अनुसार अगर किसी तरह स्पेस-टाइम को प्रसारित और संकुचित कर दिया जाए तो कोई भी यान बड़े ही आसानी से प्रकाश से भी तेज जा सकता हैं। कहने का मतलब यह हैं |की  अगर हम कोई अंतरिक्ष के यान को अंतरिक्ष में रखते हैं और उसके ठीक पीछे मौजूद स्पेस को व्यापक रूप से प्रसारित कर देते हैं तथा  यान के आगे (ठीक उसी समय ही) मौजूद स्पेस को संकुचित कर देते हैं तो बिना हिले ही हमारा अंतरिक्ष यान क्षण भर में कई अरबों प्रकाश वर्ष की दूरी तय कर लेगा|


यानि आसन भासा  में कहू तो हम अपने यान की मदद से स्पेस को अपनी मर्जी से मोड़ देंगे स्पेस एक चादर की तरह होतास है हो लटकी हुई है  और प्लेनेट आयर स्टार उस पर बजन डाल कर उसे मोड़ देते हो और इसे ही हम वार्प ड्राइव को चलाएंगे |अगर अपने स्टार वार्स जेसी मूवीज देखि है तो आपको पता ही होगा |

इसके जरिये हम लोग बहुत ही कम समय में अंतरिक्ष में काफी दूरी तय करने में सक्षम हो सकते हैं और इसके जरिये हम कई सारे नए-नए ग्रहों तथा सौर-मंडलों के पास भी जा सकते हैं। परंतु इस अवधारणा को लेकर भी कई सारे विरोधाभास हैं जो की मेँ आप लोगों को आगे बताऊंगा।  जो में अगले पार्ट में लेकर आऊंगा  बाकि जो में छोड़ कर जा रहा हु वो में जल्दी लेकर आने वला हु
======================================================================
अगर आपका लोई सवाल है तो कमेंट भी कर सकते है |मेरी ब्लॉग पर आपको अब कुछ मिलेगा इसे जयादा से जायदा शेयर कीजिये और फॉलो करना  मत भूलना मिलते है अगली ब्लॉग में 

No comments:

Post a Comment

Search This Blog